- स्थानीय अधिकारी का संरक्षण प्राप्त दरोगा क्षेत्र में कई स्थानों पर करता है ड्यूटी
- जांच में पाया सही जिमेदार हुक्मरानों पर कार्रवाई की इंतजार
राजेश कुमार सिंह
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
बीजपुर,सोनभद्र। रेणुकूट वन प्रभाग के वन क्षेत्र जरहा मे विभिन्न स्थानों पर बेसकीमती लकड़ी कटान , वन भूमि पर अवैध कब्जा आदि की शिकायत पर क्षेत्र में पहुंचे उप प्रभागीय वन अधिकारी द्वारा कई स्थानों पर पहुंचकर जांच किया गया l बताया जा रहा है कि औचक छापेमारी में वन विभाग की टीम को सफलता भी मिली है लेकिन अग्रिम कार्रवाई तक के लिए उसे गोपनीय रखा गया है l प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को उप प्रभागीय प्रभागीय वन अधिकारी कुंज बिहारी वर्मा द्वारा सबसे पहले वन क्षेत्र के धरतीडांड़ फिर पर्वतवा इसके बाद नेमना के जंगलों में जांच किया गया l जांच के दौरान सरकारी वन भूमि पर कब्जा ,अवैध कटान एवं अवैध खनन आदि के संबंध में लोगों से बात कर पूरी जानकारी इकट्ठा की गई lऔचक छापामारी में वन विभाग को सफलता भी मिली है ,लेकिन अग्रिम कार्रवाई तक के लिए मामले को गोपनीय रखा जा रहा है l वन विभाग की टीम को छापेमारी के दौरान बेशकीमती खैर ,साखु, हलदू और सागौन की लकड़ियां बरामद है वन विभाग द्वारा बरामद लकड़ियों की नंबरिंग एवं नापी करा कर अपने कब्जे में ले लिया गया है l उप प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि आगे भी औचक छापेमारी जारी रहेगा l टीम में वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद जहीर मिर्जा एवं वन कर्मी भी मौजूद रहे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें