जीवन जीने के कला सिखाते हुए गायत्री परिवार के युग निर्माणी।
त्रिरत्न शुक्लेश
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
ओबरा,सोनभद्र। क्षेत्र के रेणुका नदी पार के सुदूर ग्रामांचल के आकाशपानी प्राथमिक विद्यालय पर अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार इकाई ओबरा के द्वारा गरीब आदिवासियों के बीच नशा मुक्ति होने का उपाय बताया गया जिसमे वहां के दर्जनों रहवासियों ने नशा छोड़ने का संकल्प ले जीवन जीने की कला के साथ जीवन जीना शुभारंभ किया।
साथ ही स्वच्छता को देखते हुए व रोग से बचने के लिये इन्हें साबुन भी वितरित किया गया।इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी मनमोहन शुक्ला ने कहा कि संस्था द्वारा इस जाड़े में तिसरी वार कैम्प का आयोजन हो रहा है।
यह संस्था जरूरतमन्दों की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहती हैं।इस अवसर पर कार्यक्रम में हरीश अग्रहरी,प्रमोद शुक्ला,आरसी मौर्या,पंकज ठाकुर अभिषेक पाण्डेय,सोना देवी,ज्ञानेश्वर पाण्डेय,डोली एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों के साथ गायत्री परिवार के तमाम कार्यकर्ता व सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें