विजय शुक्ल
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
बीजपुर। कहते हैं कि अच्छी परवरिश अच्छे माहौल को जन्म देती हैं और शायद आज इन नौनिहाल बच्चो ने इस कहावत को जमीनी हकीकत दे दिया हैं। बात छोटी सी हैं पर हैं इनको शाबाशी देने वाली। काम ही अनूठा जो हैं इन बच्चो का।
यह शाश्वत पांडेय और उनकी टोली हैं मेरे दिल्ली से हजार किलोमीटर दूर बसे बीजपुर के एनटीपीसी की आवासीय कॉलोनी की। शाश्वत का फ़ोन आया कि किसी का डेबिट कार्ड गिर गया हैं वो भी एसबीआई का। जो इन बच्चो को मिला हैं। हो सकता हैं कि जिसका कार्ड गिरा हैं उसको पता न हो या वो ब्लॉक करवा चुके होंगे तो अच्छा हैं। पर इन बच्चो के अंदर बसने वाली नेकनीयत बचपन ने आज सच में दिल खुश कर दिया। मानो मन के पपीहे को स्वाति नक्षत्र में बारिश की बूँद मिल गयी हो। इन बच्चो ने लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया को बताया कि उनको यह कार्ड गिरा हुआ मिला हैं और अगर हम यह खबर चला दे तो शायद जिस किसी का भी कार्ड होगा उनको वापस मिल जाएगा।
हमारे लिए यह जरूरी नहीं था कि हम लोग खबर चलाये पर दिल किया कि आज इन बच्चो की इस आदत को हौसले का पंख देते हैं। इनकी टोली को आप सबके सामने लाकर इनकी सोच का और इनके अंदर अच्छी आदतों की इस पौध का सम्मान करते हैं इस खबर को चलाकर।
सो अगर यह कार्ड वाला कोई मालिक हो तो इन बच्चो से संपर्क कर सकता हैं अगर उसको लगता हैं की उसका यह कार्ड काम का हैं। पर सलाम बच्चो के इस सच्चे मन को जो सत्ता सियासत सबसे परे कुछ अच्छा करने को तैयार हैं। सच में अमीर भारत की नींव यही सच्चे बच्चे हैं।
कार्ड वाले सीधे संपर्क करे : ९९१०००३३५७
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें