पीजी कालेज ओबरा में छात्र संघ निर्वाचन की अधिसूचना जारी, छात्रसंघ नामांकन 19 फरवरी एवं मतदान 25 फरवरी को
त्रिरत्न शुक्लेश
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
ओबरा,सोनभद्र। नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में छात्र संघ निर्वाचन 2020-21 की अधिसूचना मंगलवार को छात्र संघ निर्वाचन समिति द्वारा जारी कर दी गई।जिसमें 19 फरवरी को नामाँकन पत्र जमा किया जायेगा एवं 25 फरवरी को मतदान एवं चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी।उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं छात्र संघ संरक्षक डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रत्येक पद हेतु नामाँकन पत्रों की बिक्री 17 फरवरी को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक, नामाँकन पत्र जमा करने की तिथि 19 फरवरी को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक,नामाँकन पत्र जांच करने की तिथि 20 फरवरी पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 4 बजे तक,बैध नामाँकन पत्रों की घोषणा 20 फरवरी को अपराहन 4 बजे के बाद,नामाँकन पत्रों की वापसी 22 फरवरी को पूर्वाहन 10 बजे से 1 बजे तक,प्रत्याशियों के नामो की अंतिम सूची 22 फरवरी अपराहन 4 बजे के बाद,प्रत्याशी योग्यता एवं परिचय सभा 23 फरवरी पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक,मतदान की तिथि 25 फरवरी को प्रातः 8 बजे से अपराहन के 1 बजे तक एवं मतगणना एवं परिणाम की घोषणा 25 फरवरी को अपराहन 2.30 बजे से परिणाम आने तक महाविद्यालय परिसर में सम्पन्न होगी।साथ ही डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि छात्र संघ चुनाव के प्रत्येक पद के चुनाव मतपत्र में उपर्युक्त में से कोई नहीं NOTA का विकल्प उल्लिखित होगा एवं अधिसूचना जारी होने के साथ ही महाविद्यालय परिसर में चुनाव आचार संहिता लागू हो जायेगी।
दिनाँक 18 फरवरी 2021 तक प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को मतदान का अधिकार होगा। मतदान करने हेतु विद्यार्थियों को ग्रीन कार्ड लाना अनिवार्य होगा एवं बिना ग्रीन कार्ड के किसी भी दशा में मतदान करना संभव नहीं होगा।अपरिहार्य स्थिति के कारण प्राचार्य द्वारा छात्र संघ निर्वाचन की प्रक्रिया किसी भी समय निरस्त व स्थगित किया जा सकता हैं।प्रत्येक छात्र छात्रा व प्रत्याशियों को मास्क पहन कर महाविद्यालय में आना अनिवार्य होगा व कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखकर निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।छात्र संघ अधिसूचना जारी करने के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो मीरा यादव,निर्वाचन अधिकारी डॉ सुनील कुमार,डॉ विकास कुमार,प्रो राजेश प्रसाद,डॉ अमूल्य कुमार सिंह सहित छात्र संघ के तमाम प्रत्यासी मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें