राम शंकर अग्रहरि
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
ओबरा सोनभद्र। स्थानीय डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में रविवार को 19वें सोनाचल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं आर पी सक्सेना ने खिलाड़ियों से परिचय कर व फीता काटकर खेल का शुभारंभ कराया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच प्रशासन एकादश तथा व्यवसायी एकादश के बीच खेला गया। टॉस व्यवसायी एकादश ने जीता और क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया । प्रशासन एकादश की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर कप्तान रमेश कुमार उप जिला अधिकारी घोरावल के नेतृत्व में कुल 168 रन बनाया।
सर्वाधिक अरविंद यादव ने 53 तथा मनोज ने 33 रन बनाया। व्यवसाई एकादश के महेश ने 1 तथा रमेश सिंह ने 1 विकेट चटकाए। जवाबी पारी खेलने उतरी व्यवसाई टीम के कप्तान रमेश सिंह के नेतृत्व में टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 16 ओवर में महज 1 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर एक रन से मैच की उप विजेता बनी। व्यवसाई टीम के विपिन ने सर्वाधिक 80 तथा पंकज ने 50 रन बनाए। वहीं विजेता व उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रान मति देवी, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओपी सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल डॉ राजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक रोशन सिंह तथा सोनू राय एवं उद्घोषक संकटमोचन झा व राजू यादव रहे। स्कोरर का कार्यभार मोहित कुमार में संभाला, व अंपायर के भूमिका में रोशन सिंह व सोनू राय रहे इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी देव प्रकाश मौर्या, राहुल श्रीवास्तव, मिंटू राय, रमेश सिंह यादव, इं राजीव कुमार, इं अदालत वर्मा, उमाशंकर सिंह, पुनीत जैन, सत्येंद्र सिंह, क्रीडा अधिकारी दिनेश सिंह, सतीश भाटिया, पीडी राय, भोला कनौजिया, कलीम खान, फैजल, राजेश यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। आकर्षक दर्शक के रूप में व्यवसायी टीम के विनोद अग्रहरि के दोनों बच्चे भी रहे। सोमवार को प्रतियोगिता का दूसरा मैच रावटसगंज तथा शाहगंज के बीच खेला जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें