नैसर्गिक अभिनय के साथ साथ एक बेहतरीन आवाज और संजीदा व्यक्तित्व हैं सावधान इंडिया के अभिनेता दर्शन दवे
विजय शुक्ल
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
दिल्ली। आज माहौल हैं वेबसीरीज का और अभिनय के नाम पर ज्यादातर ऐसे दृश्यों को दर्शाया जा रहा हैं जो सामाजिक ताने बाने को बिगाड़ रही हैं और लोग छुप छुप कर फिल्मो को देख रहे हैं। हैरत की बात तो यह हैं कि बच्चे भी चोरी छुपे इनकी चपेट में आ रहे हैं जहां ड्रग्स , अश्लील दृश्य और फूहड़ता को ही लाइ स्टाइल बना रहे हैं।
ऐसे में कुछ अच्छे किरदार जिनको अभिनय के साथ साथ इस बात का भी एहसास हैं कि उनके द्वारा निभाए गए अब तक के किरदारों को मिले पुरस्कार और समाज ने जो सम्मान उनको दिया हैं उसकी जिम्मेदारी को कैसे निभाना हैं? उनकी मौजूदगी ही किरदार में एक नयी जान डाल देती हैं और अभिनय का नैसर्गिक होना लोगो का मन मोह लेता हैं और यही वजह होती हैं उस फिल्म का या धारावाहिक का लोगो के जेहन में अपनी खास जगह बना लेने की।
ऐसा ही एक किरदार हैं दर्शन दवे का, जिनको आप टेलीविज़न में घर एक सपना से लेकर अब सावधान इंडिया में देखते रहे हैं। हुनर की बात तो ऐसी की मानो अभिनय ने इनको चुना हो ना कि इन्होने अभिनय को।
दर्शन दवे आज मुख्यधारा के अभिनेताओं मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी और आशीष विद्यार्थी जैसे थिएटर के धुरंधरों जैसे वेब सीरीज में धमाल मचा सकते हैं क्योकि उनकी आवाज , संगीत का हुनर और फ़िल्मी दुनिया की छोटी छोटी बारीकियों के अपने अनुभव से हमें आज इस सदी का महानायक देखने को मिल सकता हैं।
जयपुर से निकले शालीनता और संगीतमय माहौल से मुंबई का सफर दर्शन दवे (DARSHAN DAVE ) ने बड़े प्रोफेशनल तौर तरीके से और अपने प्राकृतिक अभिनय के अंदाज से तय किया। आज तक ITA जैसे पुरस्कार के अलावा कई सम्मान इसका जीता जागता सबूत हैं। किरदार तो मानो अमरत्व पा लेता हो दर्शन दवे के रूप में।
उनके चाहने वालो की लिस्ट बड़ी लम्बी हैं। चाहे वो बेगुसराय हो या घर एक सपना या फिर सावधान इंडिया.. सब में धारदार अभिनय और संजीदा किरदार लोगो को पसंद हैं और अगर हम उनके दर्शको का माने तो यह आने वाले समय में इस सदी के अमिताभ बच्चन , दिलीप कुमार और राजेश खन्ना साबित होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें