सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शौचालय पर लूट से बदला प्रधान तो टंका के नाम पर मनोनीत प्रधान ने लूटा, स्वच्छता से खुलेआम घोटाला करते प्रधान

साथी प्रदीप जायसवाल की ग्राउंड रपट के आधार पर 

यह जो राजस्थान मॉडल का टंका हैं बस देखने के लिए बना हैं , ना तो इसमें काम किये हुए लोगो को पैसा मिला हैं ना इसमें पानी का संचय हुआ हैं और  बहुत तेज बारिश में हो सकता हैं दस बीस बाल्टी इकठ्ठा हो जाय पर छतो वाला पानी तो नहीं ही जायेगा इसमें। बहरहाल यह खबर सुधार के लिहाज से दुबारा लिखी गयी हैं क्योकि लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया के अपने ही साथी ईश्वरी प्रसाद जी को इस खबर में लिखे गए कूप शब्द से ऐतराज था और इसको स्वतः संज्ञान में लेकर राजस्थान मोडल पर यूपी में चल रहे इस प्रयोग  के बारे में खुद उन्होंने लोकल न्यूज ऑफ इंडिया का मार्गदर्शन किया  तो हमने भी इसको कूप से बदलकर अब टंका लिख दिया हैं पर इससे गाँव वालो को वही मिला हैं जो मंदिर के बाहर टंगा  होता हैं. सरकारी योजनाओ को सत्यानाश करना हैं तो बस आप सोनभद्र के इस इलाके में एक बार घूम लीजिये।  इतनी योजनाए कागज़ पर खेल रही हैं और ऐसे जमीन पर खड़ी भी कर दी गयी हैं पर उसका किसी से कोई लेना देना नहीं।  जल संचय जरूरी हैं और उसकी सुविधा भी पर कहा कैसे और किस तरह से उपयोग में आएगी इसकी समझ होने की भी जरूरत हैं। 

नीचे लिखी गयी खबर में सब कुछ वैसे ही माना और   समझा जाय जैसा पहले था बस कूप की जगह टंका मानकर दिल को तसल्ली देने की जरूरत हैं। 

पुरानी खबर की हैडिंग :
शौचालय पर लूट से बदला प्रधान तो कूप के नाम पर मनोनीत प्रधान ने लूटा,  स्वच्छता से खुलेआम घोटाला करते प्रधान 

राजेश कुमार सिंह 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

म्योरपुर, सोनभद्र। ग्राम पंचायत जरहां म्योरपुर सोनभद्र के बघाड़ू टोला, लहबरवां टेढ़ीनवन, बैगा बस्ती में प्रधानमंत्री आवास तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय सरकार के योजनाओं को मुंह चिढ़ाते दिखाई दे रहे है। 

(तिलिस्मी कुंआ इसमें से पानी निकलेगा नहीं बारिश का पानी शायद इकट्ठा करेगे मनोनीत प्रधान संतोष जी और यकीन मानिये बस कुछ लोटा पानी या बाल्टी पानी ही जाएगा इसमें )


  ग्राम प्रधान श्री राम बीयार तथा ग्राम बिकाश अधिकारी शैलेन्द्र सिंह को इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। उनके बदले मनोनीत प्रधान भी वार्ड सदस्य संतोष कुमार को बनाया गया था। 

ग्रामीण का कहना है कि सरकारी कूप निर्माण कार्य संतोष कुमार के ही कार्य काल में हुआ है लेकिन कूप की गहराई मात्र सात फिट है जिसमें पानी भी नहीं निकला ।ऊपर से प्लास्टर करा कर धन का बंटवारा कर लिया गया है। 

ग्राम वासियों का कहना है कि विकास के नाम पर सब हवा हवाई है।धरातल पर कोई भी कार्य पूरा नही है। ग्रामीण रामचरनी, कौशिलया, शोनशाह, रामचंद्र वार्ड सदस्य,रुपशाह,शारद राम बासदेव, अटलबिहारी, शेर सिंह इस समस्या से परेशान हैं।

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
बड़ा अच्छा आप लोग पत्रकारिता कर लेते है जबाब नही है । शायद आप लोगो की आँखे आज कल काम नही कर रही है । कम से कम ये तो देख लेते जनाब की किस समय का बना हुआ है ????????

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु...

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...