किसानो ने मंडी परिसर रावर्टसगंज मे धान लदे ट्रैक्टरों के सामने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश ।कलेक्ट्रेट का घेराव करने की बनी रणनीति
कन्हैयालाल यादव
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
सोनभद्र। पूर्वांचल नव निर्माण मंच के बैनर तले किसानों नें मंडी परिसर रावर्टसगंज मे बैठक कर पूर्व घोषित कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के घेराव की रणनीति बनाई। किसानों ने मंडी परिसर मे प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश दूबे ने किसानो की हो रही दुर्दशा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यदि सरकार किसानों का धान खरीद सुनिश्चित नही करती है तो सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र किसानों की न्यायिक लड़ाई लड़ेगा।बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मनीराम पटेल तथा भारतीय किसान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष चन्द भूषण पाण्डेय ने किसानों की हो रही दुर्दशा के लिए सरकार की दोषपूर्ण नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि टोकन सिस्टम प्रभावित करते हुए सरकारी लोगों ने भरपूर किसानों का दोहन किया है । नेता द्वय ने कहा पिछले दस पन्द्रह साल मे किसानों की ऐसी दुर्दशा देखने को नही मिली । नेता द्वय ने पूर्वांचल नव निर्माण मंच द्वारा 18 फरवरी को आयोजित कलेक्ट्रेट घेराव का समर्थन करते हुए अपने संगठन के किसानों के साथ साथ जनपद के सभी किसानों से अपने धान लदे ट्रैक्टरों तथा अन्य साधन संसाधन से सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचने की अपील की। मंच के उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय तथा जिलाध्यक्ष शनि मिश्रा ने किसानों की जायज मांगों का समर्थन करते हुए किसान पुत्रों से सुबह कलेक्ट्रेट भवन सोनभद्र के घेराव के लिए निर्धारित समय दस बजे कलेक्ट्रेट पहुंचने की अपील की। नेता द्वय ने कहा कि जनपद के नौजवान साथियों को राजनीतिक दलों की नुराकुस्ती से हटकर किसानों की आवाज बनना चाहिए । बैठक मे आये सभी किसानों को संबोधित करते हुए पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा कि यह किसानों के आत्म सम्मान की लड़ाई है सरकारी उपेक्षा के कारण आज जनपद के किसान केन्द्रों पर जलील हो रहे हैं। जिसके लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हमारे जनपद के निर्वाचित जनप्रतिनिधि ही हैं । कहा यदि प्रतिनिधि संवेदनशील होते जनपद के तो आज जनपद के किसानों का धान बिक्री हो गया होता। श्री त्रिपाठी ने उपस्थित सभी अतिथियों तथा किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कलेक्ट्रेट भवन सोनभद्र आने का आह्वान किया । बैठक मे - अखिलेश कुमार सिंह, लवकुश पटेल, रिंकू, रघुनाथ, बेचू सिंह, दीपक गिरी, मुन्ना मालिक, पवन सिंह, मोलन सिंह, शंकर सिंह, कमलेश सिंह, रामू, राजेश कुमार, कमलेश सिंह, नन्द लाल, धीरज पाल, कैलाश पटेल, कन्हैया पटेल, ओमप्रकाश, नवीन कुमार, बसन्त देव, रामदेव, प्रमोद कुमार, कृष्ण कुमार सहित पचासों किसान उपस्थित थे ,मंडी परिसर रावर्टसगंज मे ।
उधर नगवां हाट शाखा, तेलंग हाट शाखा तथा गुरौटी तथा सलैया केन्द्र पर भी किसानों ने पूर्वांचल नव निर्माण मंच के बैनर तले बैठक कर कलेक्ट्रेट घेराव करने की रणनीति पर चर्चा की ।
किसानों ने कहा यदि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कानूनन होती तो आज किसानों का ऐसा दोहन ना होता ।
किसानों तथा किसान नेताओं ने सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश दूबे जी को पत्र देकर कल न्यायिक कार्य से विरत रहकर किसान हित मे कलेक्ट्रेट घेराव तथा धरना प्रदर्शन के लिए समर्थन मांगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें