सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

किसानो ने मंडी परिसर रावर्टसगंज मे धान लदे ट्रैक्टरों के सामने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश ।कलेक्ट्रेट का घेराव करने की बनी रणनीति




कन्हैयालाल यादव 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

सोनभद्र। पूर्वांचल नव निर्माण मंच के बैनर तले किसानों नें मंडी परिसर रावर्टसगंज मे बैठक कर पूर्व घोषित कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के घेराव की रणनीति बनाई। किसानों ने मंडी परिसर मे प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश दूबे ने किसानो की हो रही दुर्दशा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यदि सरकार किसानों का धान खरीद सुनिश्चित नही करती है तो सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र किसानों की न्यायिक लड़ाई लड़ेगा। 

बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मनीराम पटेल तथा भारतीय किसान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष चन्द भूषण पाण्डेय ने किसानों की हो रही दुर्दशा के लिए सरकार की दोषपूर्ण नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि टोकन सिस्टम प्रभावित करते हुए सरकारी लोगों ने भरपूर किसानों का दोहन किया है । नेता द्वय ने कहा पिछले दस पन्द्रह साल मे किसानों की ऐसी दुर्दशा देखने को नही मिली । नेता द्वय ने पूर्वांचल नव निर्माण मंच द्वारा 18 फरवरी को  आयोजित  कलेक्ट्रेट घेराव का समर्थन करते हुए अपने संगठन के किसानों के साथ साथ जनपद के सभी किसानों से अपने धान लदे ट्रैक्टरों तथा अन्य साधन संसाधन से  सुबह  10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचने की अपील की। मंच के उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय तथा जिलाध्यक्ष शनि मिश्रा ने किसानों की जायज मांगों का समर्थन करते हुए किसान पुत्रों से सुबह कलेक्ट्रेट भवन सोनभद्र के घेराव के लिए निर्धारित समय दस बजे कलेक्ट्रेट पहुंचने की अपील की। नेता द्वय ने कहा कि जनपद के नौजवान साथियों को राजनीतिक दलों की नुराकुस्ती से हटकर किसानों की आवाज बनना चाहिए । बैठक मे आये सभी किसानों को संबोधित करते हुए पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा  कि यह किसानों के आत्म सम्मान की लड़ाई है सरकारी उपेक्षा के कारण आज जनपद के किसान केन्द्रों पर जलील हो रहे हैं। जिसके लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हमारे जनपद के निर्वाचित जनप्रतिनिधि ही हैं । कहा यदि प्रतिनिधि संवेदनशील होते जनपद के तो आज जनपद के किसानों का धान बिक्री हो गया होता। श्री त्रिपाठी ने उपस्थित सभी अतिथियों तथा किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कलेक्ट्रेट भवन सोनभद्र आने का आह्वान किया । बैठक मे  - अखिलेश कुमार सिंह, लवकुश पटेल, रिंकू, रघुनाथ, बेचू सिंह, दीपक गिरी, मुन्ना मालिक, पवन सिंह, मोलन सिंह, शंकर सिंह, कमलेश सिंह, रामू, राजेश कुमार, कमलेश सिंह, नन्द लाल, धीरज पाल, कैलाश पटेल, कन्हैया पटेल, ओमप्रकाश, नवीन कुमार, बसन्त देव, रामदेव, प्रमोद कुमार,  कृष्ण कुमार सहित पचासों किसान उपस्थित थे ,मंडी परिसर रावर्टसगंज मे  ।

उधर नगवां हाट शाखा, तेलंग हाट शाखा तथा गुरौटी तथा सलैया केन्द्र पर भी किसानों ने पूर्वांचल नव निर्माण मंच के बैनर तले बैठक कर कलेक्ट्रेट घेराव करने की रणनीति पर चर्चा की ।

किसानों ने कहा यदि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कानूनन होती तो आज किसानों का ऐसा दोहन ना होता ।

किसानों तथा किसान नेताओं ने सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश दूबे जी को पत्र देकर कल न्यायिक कार्य से विरत रहकर किसान हित मे कलेक्ट्रेट घेराव तथा धरना प्रदर्शन के लिए समर्थन मांगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु...

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...