राजेश कुमार सिंह
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
बीजपुर , सोनभद्र ।थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा वन रेंज के अजिर नदी में बालू लोड करने जा रहा एक ट्रैक्टर सोमवार की रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया हलाकि पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने ट्रैक्टर को थाने लाकर लावारिश हालत में सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात उप निरीक्षक एनएन सिंह मय हमराहियों के साथ इलाके में गश्त पर निकले थे कि जरहा के गजरीडॉड नदी घाट पर एक ट्रैक्टर दिखाई दिया जब रोक कर चालक से पूछताछ की जा रही थी कि इसी बीच चालक अंधेरे का फायदा उठा कर गायब हो गया। पुलिस ने तत्काल ट्रैक्टर को थाने लाकर लावारिश हालत में सीज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर जरहा गाँव के पौथीपाथर टोले का बताया जा रहा है जो बराबर अवैध खनन में लिप्त रहता था लेकिन सोमवार की रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गौरतलब हो कि क्षेत्र में अवैध खनन में पिछले महीने एक ट्रैक्टर को बीजपुर के पास वन बिभाग ने भी पकड़ा था जो थाने में सीज है। क्षेत्र में बालू खनन माफिया पुलिस और वन बिभाग को चकमा देकर रात के अंधेरे में खनन और परिवहन को अंजाम देने में लगे हुए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें