दस दिवसीय मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत वेविनार का आयोजन।
छात्राओं को घरेलू हिंसा से सुरक्षा, हेल्पलाइन नम्बर व कानून की दी गयी जानकारी।
ओबरा(सोनभद्र)।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वालम्बन के लिए संचालित 26 फरवरी से 8 मार्च तक मिशन शक्ति के 10 दिवसीय विशेष अभियान के तहत नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में शनिवार को वेविनार का आयोजन किया गया।जिसमे पुलिस अधिकारियों के सहयोग से छात्राओं को लैंगिक समानता,घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा,पाक्सो एक्ट,महिला हेल्पलाइन 1090, 108, 102,112 एवं अन्य प्रचलित कानून के बारे में जानकारी दिया गया।वेविनार में मुख्य रुप से उपस्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा ने छात्राओं को सुरक्षा व स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया और कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें डालने से बचें और प्राइवेसी के साथ कोई भी तस्वीर डालें और उसे पब्लिकली ना करें।
क्योंकि उसका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है अनजान लोगों को फेसबुक पर ना जोड़े ना ही उनके साथ जुड़े अन्त में कहा कि छात्राए अब डरे नही,बल्कि कठिन परिस्थिति का मुकाबला करें और किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर महिला हेल्प नम्बर 1090 व 181 पर समस्या दर्ज कराए हर हाल में निस्तारण किया जायेगा।वही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने साइबर बुलिंग व साइबर स्टाकिंग के बारे में बताते हुए कहा कि अगर कोई आपको परेशान कर रहा है गन्दी बाते या धमकी देते हुए संदेश भेज रहा है तो तुरन्त पुलिस को जानकारी दे या वीमेन पावर लाइन 1090 या महिला हेल्प लाइन नम्बर 181 पर इसकी सूचना दे एवं अपना मोबाइल नम्बर किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दें।वही डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने छात्राओं को घरेलू हिंसा से सुरक्षा के बारे मे विस्तार से बताया।वेविनार में स्वागत भाषण प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार सैनी ने किया एवं सफल संचालन प्रो उपेन्द्र कुमार ने किया।वही डॉ विभा पाण्डेय ने सभी के प्रति धन्यवाद आभार व्यक्त किया।वेविनार में महाविद्यालय की सैकड़ो छात्राए उपस्थित रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें