प्रदीप कुमार जायसवाल
लोकल न्यूज आँफ इंडिया
असनहर ,बभनी, सोनभद्र। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत असनहर में एक दिवसीय बालिबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अभय नारायण तिवारी प्रभारी निरीक्षक बभनी का आगमन हुआ ।
जिसमें सर्वप्रथम प्रभारी निरीक्षक ने कार्यक्रम में फीता काटकर बॉलीवाल शुरुआत किया गया,वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेत्री ईशीका पांडेय भाजपा नेत्री ने फीता काटकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया वही इस कार्यक्रम में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया ।
जिसमें अंतिम दौर में बखरीहवा और मूर्ता के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया जिसमें मुरता की टीम विजेता घोषित किया गया जिसमें मुरता टीम के खिलाड़ी रामलखन को पदक देकर सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम सूर्यकांत दुबे के देख-रेख में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता असनहर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शफीक अहमद ने निभाया इस कार्यक्रम के अंत में विजेता टीम को दुद्धी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायिका रुबी प्रसाद ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस दौरान लालकेश कुशवाहा,पवन दुबे एडवोकेट, सुखसागर यादव एडवोकेट,राजदेव पांडेय, ग्राम प्रधान सफिक, मेहींलाल, मुकेश कुशवाहा, छविलाल,उमेश कुशवाहा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें