सन्तोष दयाल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
पडरी,म्योरपुर।म्योरपुर ब्लॉक के पडरी (बराईडाड़) गाँव में बसंत पंचमी के अवसर पर लगने वाले पारम्परिक मेले में आस पास क्षेत्र के हजारों लोग मेले का आनंद लेने पहुचते है यह मेला लगभग सात दशकों से शिवमंदिर के पास लगता आ रहा है बुजुर्गों ने बताया कि यह मेला रिहन्द बांध निर्माण से पहले पड़री (गहरवार) गाँव में लगता था जो अब रिहन्द डूब क्षेत्र का हिस्सा है विस्थापन के बाद से पड़री ( बराईडाड़) गाँव में शिव मंदिर के पास लगता है जहाँ हजारों श्रद्धालु माथा टेक कर अर्ज लगाते हैं और एक दूसरे से मिलकर पारस्परिक प्रेम सौहार्द कायम करते हैं!
इस मेले की प्रमुख विशेषता यह है कि यहाँ जो यहाँ आता है राष्ट्रीय मिठाई जलेबी जरूर खाकर जाता है इस मेले में क्षेत्र में अपना खास महत्व है इस मेले में अनुशासन बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष अजय सिंह अपने दल बल के साथ मुस्तैद रहे मेले का जायजा लेने क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव जी ने किया इस मौके पर ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि है जो बसंत पंचमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष लगता हैं ।
इस मौके पर प्रेमचन्द यादव,पंकज सिंह,अशोक यादव, सन्त कुमार , जगत नारायण, यथार्थ विष्णु,विरेंद्र सोनी, अजय यादव, कृष्ण गोविन्द व क्षेत्र के सम्मानित लोगों समेत हजारों लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें