- मंदिर निर्माण में दी बीजेपी युवा नेता ने 2.51 लाख रुपए की निधि
- अपने आवास पर समर्पण निधि सदस्यों का किया स्वागत
सोशल काका
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
गुरुग्राम। अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के मंदिर निर्माण को निधि समर्पण अभियान के अंतिम दिन निधि एकत्रित करने वाली टीम भाजपा युवा नेता नवीन गोयल के आवास पर पहुंची। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। नवीन गोयल ने 2.51 लाख रुपए निधि समर्पित करके मंदिर निर्माण में अपना सहयोग दिया।
मंदिर निर्माण को निधि समर्पित करने वाले सभी दानियों का बेहद ही भावुकता के साथ स्वागत किया गया। पुष्प भेंट किए गए। श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान एकत्रित करने वाली टीम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विभाग कार्यवाह हरीश, आरएसएस राष्ट्रीय सेवा समिति की प्रांत सह-कार्यवाहिका प्रतिमा मनचंदा, नगर संघ चालक जगदीश ग्रोवर, महानगर कार्यवाह संजीव, विभाग प्रचार प्रमुख अनिल कश्यप, बस्ती प्रमुख केशव, गौ सेवा आयोग के सदस्य पूर्णचंद यादव, बीजेपी मीडिया प्रभारी अजीत यादव, शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर, भाजपा गुडग़ांव विधानसभा निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर शामिल थे। नवीन गोयल ने निधि समर्पण करते हुए कहा कि राम मंदिर हम सबका सपना था, जो पूरा होने जा रहा है। निधि समर्पण अभियान के अंतिम दिन अधिक से अधिक लोगों को सहयोग करना है। आज हम मंदिर के नाम पर दान दे रहे हैं। आने वाले समय में कार सेवा के लिए भी अयोध्या पहुंचना है। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हम उन ऐतिहासिक क्षणों के गवाह बनने जा रहे हैं, जिसका इंतजार हमें पीढिय़ों से था। इस मौके पर समाजसेवी सतीश तायल, गगन गोयल, बाली पंडित आदि भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें