गणेश कुमार वैद
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के विवादास्पद बयानों को लेकर उनकी मानसिकता पर सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह रावत जब से मुख्यमंत्री बने है तब से प्रतिदिन कोई ना कोई नए विवादास्पद बयान देकर मुख्यमंत्री पद की गरिमा को गिराने का काम कर रहे हैं।
हेमा भण्डारी ने त्रिवेंद्र रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि या तो मुख्यमंत्री अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं जिस कारण वह पिछले कई दिनों से इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। पिछले दिनों महिलाओं के घुटने फटे जींस का मामला हो या महिलाओं के कम कपड़े पहनने का मामला हो। मुख्यमंत्री इतिहास तक भूल गए। अपने बयान में उन्होंने भारत को अमेरिका का गुलाम बताने के साथ-साथ कोविड के दौरान कुंतलों राशन बांटने के अलावा ज्यादा बच्चे पैदा करने जैसा विवादास्पद बयान दिया जिससे साबित होता है वो पूरी तरह से बौखला चुके हैं प्रदेश की जनता ने उनको सीरियसली लेना छोड़ दिया है। जिस तरह की बयानबाजी वो कर रहे हैं प्रदेश की जनता भी उनके बयानों से असहज हो रही है। मुख्यमंत्री को तत्काल अपना मानसिक इलाज करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयानों का असर पुलिस पर भी दिखाई देने लगा जो प्रोटोकॉल भूल गए। पुलिस द्वारा मदन कौशिक को गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया गया। इतना ही नहीं मदन कौशिक सरकारी हैलिकॉप्टर से बागेश्वर पहुंचे। नियमानुसार मदन कौशिक सरकारी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते हैं। बावजूद उनको सरकारी हेलीकॉप्टर भी दिया गया और पुलिस अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। इस मामले की जांच होनी चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें