पंडित विनय शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
देहरादून। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य में पिछले २४घंटो में आज कोरोना के 4368 नए मामले सामने आए जिनमे 44 लोगो की मौत हुई है, वहीं 1748 लोग ठीक होकर घर भी गए। हालांकि कल के मुकाबले आज मामलों में मामूली कमी देखने को मिली।कल राज्य में आंकड़ा ५हजार के पार था।
देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना की यह दूसरी लहर किस कदर कहर बनकर टूट रही है इसकी तस्वीरे सुबह शाम टीवी चैनल्स पर देखी जा सकती है। उत्तराखंड में भी इसकी दूसरी लहर का असर देखा जा सकता है जिसमे प्रदेश में अब तक 2146 लोगों की मौत हो चुकी है । राज्य में अब प्रतिदिन 5हजार से ऊपर केस आ रहे है अगर जिलेवार आंकड़े देखे तो देहरादून में 1670,हरिद्वार 1144,नैनीताल 438,पौड़ी 390,टिहरी 110 ,उधम सिंह नगर में 200,चमोली 43अल्मोडा 42,चंपावत 100, पिथौरागढ़ 72 केस आये है।राज्य में अब कुल एक्टिव मरीजों की अब सँख्या 35864 हो गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें