गणेश वैद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
देहरादून।प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने आज फिर गेर बदला और कल के मुकाबले नए 6054 मामले सामने आए है। जबकि हुई है। अगर जिलेवार बात करे तो सबसे ज्यादा मामले देहरादून में 2329 आए जबकि हरिद्वार में 1178, नैनीताल में 665, उधमसिंहनगर में 849 मरीज मिले है। एक्टिव केस अब राज्य में 45383 हो गए है। लेकिन एक राहत की बात ये भी है कि रिकवरी दर बढ़कर 69फीसदी हो गई।
बुधवार को उत्तराखंड में 6054 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 168616 हो गए हैं जिसमें से 117221 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 3485 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें