गणेश वैद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार। कोविड-19 संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहे मामलों को देखते हुए जनपद हरिद्वार की पुलिस ने सभी नागरिकों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करने को कहा है।इसको लेकर पुलिस विभाग सोशल मीडिया के सभी प्रारूपों पर जनपद के नागरिकों तक यह संदेश पहुंचा रही है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है और अनावशक दुकानें खोलने से लेकर बेवजह सड़कों पर आवाजाही कर रहे है जिसको लेकर पुलिस प्रशास तो यून लगातार माथापच्ची कर रहा है इसी क्रम में पिछले दिनों ज्वालापुर पुलिस ने सीनियर सिटीजन की सहायता के लिए घर घर जाकर उन्हें कोविड-19 संक्रमण के प्रति आगाह व जागरूक किया तथा अन्यो को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया।
इसी आशय के तहत एक बार फिर से जनपद पुलिस ने लोगो से आग्रह किया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करें एवं बेवजह घरों से बाहर ना निकलें, इस महामारी के दौरान जनपद पुलिस आपकी सहायता हेतु दिन रात तत्पर है यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की सहायता जैसे भोजन, दवाईयां इत्यादि की आवश्यकता हो तो वह पुलिस को सूचित कर सकते है। हरिद्वार पुलिस आपकी हरसम्भव सहायता के करने के लिए सदैव तैयार है।
नागरिकों की सहायता के लिए जनपद पुलिस द्वारा कोई भी इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं:-
1. सिटी कन्ट्रोल रूम हरिद्वार
9411112973, 013342658762. को0 नगर 94111128273. थाना श्यामपुर 94111128354.थाना कनखल - 94111128295. को0 ज्वालापुर - 94111128286.को0 रानीपुर - 94111128307.थाना सिडकुल - 94111125168.थाना बहादराबाद - 94111119589. थाना कलियर- 945659396810. को0 रुड़की- 9411112831 11. को0 गंगनहर- 941111283212. थाना पथरी- 941111283813.को0 लक्सर -941111283714. थाना खानपुर- 941111283915.को0 मंगलौर- 941111283616. थाना झबरेड़ा- 941111283417.थाना भगवानपुर 9411112833ना18. थाना बुग्गावाला 9411111957
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें