गणेश वैद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
कोटद्वार। उत्तराखंड के कोटद्वार में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर बडी सफलता हासिल की है। इस छापेमारी में कोरोना महामारी में संक्रमित मरीज के लिए संजीवनी बने रेमडेसिविर इंजेक्शन की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
जहा एक ओर देशभर में कोरोना के कहर से लोगो को बचाने के लिए संजीवनी का काम करने वाली दवा रेमडेसिविर की किल्लत के चलते कालाबाजारी हो रही है वहीं दूसरी ओर इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आईं जिसमे पौड़ी क्षेत्र के कोटद्वार में रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तराखंड के कोटद्वार में नकली इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री चल रही है।
सूत्र बताते हैं कि मुखबिर ने दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना देकर छापेमारी करवाई है जबकि उत्तराखंड पुलिस ने कालाबाजारी के भंडाफोड़ करने के लिए जनता से भी सहयोग मांगा है… कहीं-कहीं तो रेमडेसिविर के नाम पर लोगों को कुछ और थमाकर ठगी की जा रही है. अब दिल्ली पुलिस ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने और उसे बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है ,जो नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाकर उसे भारी कीमत में बेचते थे।यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की है. निश्चित ही दिल्ली क्राइम ब्रांच की छापेमारी ने पौड़ी पुलिस की नींद उडा़ दी है और हड़कंप भी मचा दिया है।क्राइम ब्रांच डीसीपी मोनिका भारद्वाज की टीम ने जानकारी मिलने के बाद कोटद्वार की एक फैक्ट्री में छापा मारकर यहां से नकली इंजेक्शन, पैकिंग डिब्बे और मशीन बरामद की है। पुलिस टीम यह पता लगा रही है कि इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें