गणेश कुमार वैद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार ।कुंभ के अंतिम शाही स्नान के साथ ही हरिद्वार महाकुंभ 2021 का समापन हो गया साथ ही नीलधाारा के पास स्थित चंडी टापू में विगत एक माह से चले आ रहे शंकराचार्य जी के शिविर का भी समापन विधिवत रूप से आज हो गया ।
इससे पूर्व ज्योति शारदा पीठ के जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के परम शिष्य एवं प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेशवरानंद जी ने आज मध्याह्न में नील धारा में मां गंगा का षोडशोपचार पूजन किया और इसी के साथ विगत एक माह से चल रही काशी की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती का समापन किया तत्पश्चात धर्मध्वजा का अवतरण कर शिविर में उपस्थित सन्यासी महापुरुषों एवं डंडी स्वामियों को भोजन इत्यादि कराया गया।
शिविर के समापन अवसर पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने सभी का धन्यवाद किया करते हुए कहा कि हमें सभी का सहयोग मिला खासकर जो नए मुख्यमंत्री आए उन्होंने संतो की भावनाओ को समझकर उसके अनुरूप आचरण करते हुए अंतिम शाही स्नान तक की व्यवस्थाओं में संतो की भावनाओ का सम्मान किया । उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह पर तंजकस्ट हुए कहा कि यदि वो होते तो झगड़ों के सिवा कुछ ना होता परन्तु सब ठीक ही सम्पन्न हो गया उसके लिए सभी को धन्यवाद व साधुवाद । कुंभ नगरी से विदा लेते हुए उन्होंने शिविर से सभी प्रदेश व देशवासियों को शुभकामनाए दी और कोरोना संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने और परिजनों का ख्याल रखने की नसीहत भी जाते जाते दे गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें