गणेश वैद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार,दिल्ली । कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अहम इंजेक्शन को-वैक्सीन को लेकर भारत बायोटेक ने कल शाम कीमतें घोषित कर दी ।
भारत बायोटेक ने अपनी इस वैक्सीन के अलग अलग मूल्य निर्धारित करते हुए इसे तीन श्रेणियों में बांटा । बी.टेक ने को-वैक्सीन को केंद्र सरकार के लिए 150 रू और राज्य सरकारों के लिए 600 रू.में देने की घोषणा की इसके साथ ही यदि निजी अस्पताल इसे खरीदते है तो इसके लिए उन्हें 1200 रू. देने होंगे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें