7-7 दिन के 21 दिन तक लॉकडाउन से कोरोना की चेन तोडऩे की कही बात
मयंक शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
गुरुग्राम। गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केसों को देखते हुए कैनविन फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए लॉकडाउन करने का अनुरोध किया है। यह लॉकडाउन 7-7 दिन का 21 दिनों तक लगाकर कोरोना की चेन तोडऩे में सहायक होगा।
कैनविन फाउंडेशन की ओर से इस बारे में संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल ने सुझाव पत्र जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग को सौंपा। इस पत्र में कहा गया है कि 7-7 दिनों का लॉकडाउन लगाते हुए कम से कम 21 दिनों तक इसको जारी रख कर हम इसकी चेन तोड़ सकते हैं। इन 21 दिनों में हम अपने अस्पताल, टेम्पे्ररी बेड, दवाई, ऑक्सीजन की आपूर्ति की बहुत बड़ी तैयारी कर सकते हैं। इतने दिनों में कोरोना संक्रमित मरीज भी ठीक हो जाएंगे। पत्र में आगे कहा गया है कि हमारे स्वास्थ्य विभाग और प्राइवेट अस्पतालों को घर-घर जाकर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर देना चाहिए। एक महीने में गुरुग्राम का बड़ा हिस्सा कवर कर सकते हैं। बीपीएल परिवारों को निशुल्क व अन्य से चार्ज लेकर लगाने का सिस्टम बनाया जा सकता है। साथ ही जीएमडीए प्रशासन, पुलिस, एमसीजी, स्वास्थ्य विभाग मिलकर मोटिवेशन, सहायता एवं जुर्माने का विशेष प्रावधान बनाकर लागू कर सकते हैं। इसके अलावा शहर के जोन, सब-जोन बनाकर उन क्षेत्रों में स्पेशल अथॉरिटी इंचार्ज बनाकर आरडब्ल्यूए, सोशल वर्कर्स की सहायता लेना एवं उनको समय से पहले प्रोत्साहन दिया जाए। इस प्रकार से नए केस कम हो जाएंगे। स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा। पुराने केस निपट जाएंगे और हम इस बीमारी से निपटने में कामयाब होंगे। सुझाव पत्र देने के दौरान शैलेेंद्र गोयल, समाजसेवी गगन गोयल व दीपक शर्मा भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें