संतों ने मेला प्रशासन को दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन
पंडित विनय शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार। हरिद्वार कुंभ महापर्व के 27 अप्रैल को होने वाले चैत्र पूर्णिमा के अंतिम शाही स्नान में प्रत्येक अखाड़े से एक सौ प्रतिनिधि सांकेतिक रूप से गंगा स्नान करेंगे।
कुंभ मेला आईजी पुलिस संजय गुंज्याल ने कहा बैरागी अखाड़ों का स्नान विशेष रूप से हनुमान जयंती होने के कारण बैरागी अखाड़ों से संतों की संख्या कुछ अधिक हो सकती है लेकिन बावजूद इसके संख्या नियंत्रण के विशेष निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अन्य सभी अखाड़ों के प्रमुख संतों से वार्ता कर सौ संत प्रति अखाड़े से संख्या निर्धारित की गई है, उन्होंने कहा सभी संतों और अखाड़ों ने पूरी तरह सहयोग का आश्वासन मेला प्रशासन को दिया है।
आई जी पुलिस संजय गुंज्याल ने कहाअखाड़ों का स्नान क्रम पूर्ववत ही रहेगा, सुबह साढ़े नौ बजे से हरकी पैड़ी पर अखाड़ों का स्नान क्रम शुरू हो जायेगा।
एक दिन पूर्व मेलाधिकारी दीपक रावत और आईजी पुलिस संजय गुंज्याल सहित अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने अखाड़ों में जाकर सभी प्रमुख संतों से वार्ता की और अंतिम शाही स्नान के सकुशल सम्पन्न होने का आह्वान किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें