गणेश वैद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार।देशभर में कोरोना महामारी के कारण ऑक्सीजन की कमी के बीच हरिद्वार से एक बड़ी राहत की खबर है । देश की नवरत्न कंपनियों में एक भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने आक्सीजन की आपूर्ति चालू कर दी जिसके तहत बीएचईएल हरिद्वार अपने एक प्लांट से उत्पादित ऑक्सीजन को मेडिकल संस्थानों को देगा ।
अपने प्लांट से उत्पादित ऑक्सीजन केवल मेडिकल संस्थाओं को ही सरकारी दरों पर उपलब्ध करागी। इससे पहले बीएचईएल में उत्पादित ऑक्सीजन का इस्तेमाल बीएचईएल में ही किया जाता था। अब जब कोरोना के कारण ऑक्सीजन की कमी आ रही है तो हमेशा की तरह बीएचईएल ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ऑक्सीजन की पूर्ति करने का प्रयास किया है। बता दें कि बीएचईएल की ओर से अपने दो ऑक्सीजन प्लांट्स में से एक की सारी ऑक्सीजन मेडिकल संस्थाओं को देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही बीएचईएल प्रशासन ने ऑक्सीजन वितरण करने का लाइसेंस भी हासिल कर लिया है। बीएचईएल के नोडल अधिकारी बनाये गये पीके श्रीवास्तव ने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ऑक्सीजन दे दी जायेगी। ऑक्सीजन वितरण 24 घंटे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बीएचईएल की ओर से उठाये गये इस कदम से कोरोना महामारी में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में बड़ी राहत मिलेगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें