कन्हैयालाल यादव
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
खलियारी (सोनभद्र) रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरईगाढ गांव के ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार कैलाश प्रजापति 65 वर्ष की गुरूवार की रात में इलाज के दौरान सासारा के एक अस्पताल में मृत्यु हो गया और कैलाश की पत्नी अभी भी उसी अस्पताल में जिदगी मौत से जूझ रही है ! खबर सुनकर क्षेत्र में लोग भी दुखी है और क्षेत्र में घटना की चर्चा-ए-खास बनी हुई है !
पूछे जाने पर कैलाश प्रजापति के बङा बेटा नन्दू प्रजापति ने बताया कि दस दिप पुर्व मेरे माता पिता जी उप स्वास्थ केन्द्र सरईगाढ में कोरोना की भैक्शिन (इंजेक्शन) लगवाकर आऐ उसी दिन से दोनो लोगों को बुखार शरीर मे दर्द के साथ घांसी आने लगी स्थित दिन प्रतिदिन विगङते देख हम लोग बनारस से दवा कराते हुऐ सासाराम के एक अस्पताल में इलाज करा रहे थे कि गुरूवार को रात 1बजे पिता की मृत्यु हो गयी और माता जी को अभी आक्सीजन के सहारे दवा इलाज चल रहा है और स्थिति नाजूक बना हुआ है !
नन्दू ने बताया की घटना की शिकायत अभी किसी नही की गयी है हम लोग दाह संस्कार के कार्यक्रम में ही ब्यस्त रहे !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें