गणेश वैद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
देहरादून । सर्राफा मण्डल देहरादून, गुरुद्वारा नेहरू कॉलोनी और होल सेल केमिस्ट एसोसिएशन ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में आगे आकर संयुक्त रूप से सहयोग किया । जिसमे कोरोना के इलाज में काम आने वाली महत्त्वपूर्ण दवा ivermectin की दस हजार टेबलेट शहर के विभिन्न कोविड सेंटरों में निशुल्क देने की पहल की । सर्राफा मण्डल देहरादून, गुरुद्वारा नेहरू कॉलोनी और केमिस्ट एसोसिएशन ने इन टेबलेट्स को देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव को सौंपी जिससे कोविड सेन्टर में आ रहे रोगियों के इलाज में मदद मिलेगी ।
उक्त टेबलेट कोरोना के इलाज में काम आने वाली एक प्रमुख दवाई है। इस मोके पर सर्राफा मण्डल देहरादून के संरक्षक सरदार रनजीत सिंह जी, गुरुद्वारा नेहरू कॉलोनी के प्रधान श्री अरविंद सिंह रात्रा जी और केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीमान मनीष नन्दा जी मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें