प्रदीप कुमार जायसवाल
लोकल न्यूज आँफ इंडिया
बीजपुर पिण्डारी सोनभद्र । बीजपुर न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी मे आज समिति का गठन किया गया ।
जिसमे ग्राम पंचायत पिण्डारी के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रामसजीवन भारतीय सपथ ग्रहण संम्पन होने के बाद 3 समिति का अध्यक्ष रामसजीवन भारतीय बने.
1.नियोजन विकास कार्य समिति रामसजीवन ग्राम प्रधान
2.शिक्षा कार्य समिति रामसजीवन ग्राम प्रधान
3.प्रशासनिक समिति रामसजीवन ग्राम प्रधान
4.निर्माण कार्य समिति के अध्यक्ष नवनिर्वाचित सदस्य ओमप्रकाश जायसवाल उर्फ (छोटू ) नामिसदस्य उपप्रधान जो कि पूर्ण बहुमत के साथ 9 सदस्य हाथ खड़ा करके सपोट किए और विजयी हो गए ओमप्रकाश जी को भारीमतो से विजयी बनाया गया
5.स्वास्थ समिति ध्रुव प्रसाद जायसवाल
6.जलप्रबन्धन समति सोहन लाल जायसवाल
इस मौके पर म्योरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पिण्डारी के ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) दीपक सिह प्रशासन बीजपुर थाना के उपनिरीक्षक शेषनाथ मिश्रा व गांव के सम्मानित व्यक्ति लोग पूर्व प्रधान धिरेद्र उर्फ मोनू जायसवाल ,रामसखा, ज्ञान चन्द यादव समाज सेवी, प्रमोद यादव एडवोकेट, भानू प्रताप ,श्यामसुन्दर जायसवाल
बासदेव यादव ,गीता शरण, दीना जायसवाल, अजय, खडानंन्द, जायसवाल, प्रवीण जायसवाल, मौजुदगी मे सम्पन किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें