प्रदीप कुमार जायसवाल
लोकल न्यूज आँफ इंडिया
जरहां,बीजपुर।न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी मे आज राज्यस्तरीय चुनाव में गांव की सरकार बनने के बाद अभी गांव का कार्यभार नही मिल पाया था आज वही कार्यभार सौपा जा रहा है नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान का सपथ ग्रहण संम्पन किया गया जिसमे ग्राम पंचायत पिण्डारी के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रामसजीवन भारतीय अपने पद को गरीमा रखते हुए जनता के बीच में अपनी बात को रखते हुए जनता को भरोसा देकर विकास करने का लक्ष्य रखेगे निर्माण कार्य समिति का गठन नही हो पाया जो नामि सदस्य होते हैं जो कि ग्राम पंचायत सदस्य ही वोट देते हैं या हाथ खड़ा करके सपोट करते हैं उसमे सदस्य ही उमीदवार होते हैं जिसको उपप्रधान का दर्जा दिया जाता है इस मौके पर ब्लाक सचिव दीपक सिह ने निर्माण कार्य समिति का गठन का तारीख 27/5/2021 को पुनः किया जाएगा किसी कारण वश गठन नही हो पाया है निर्माण कार्य समिति का गठन जो हो रहा था उसमे 3 उम्मीदवार खड़ा हुए अक्षय और ओमप्रकाश जायसवाल और सोहन लाल जायसवाल जिसमे से अक्षय को 2 सदस्य सपोट किए और ओमप्रकाश जायसवाल को 8 सदस्य सपोट किए और सोहन लाल को 1सदस्य सपोर्ट किए।
ग्राम पंचायत सदस्य ओमप्रकाश (छोटु) , ध्रुव प्रसाद जायसवाल ,सविता देवी,नेबूलाल, लवकन, प्रहलाद, कलावती मोहर लाल सोहन लाल, कलावती, अंजनी देवी, कमलापति, गौरीसंकर, अक्षय लाल, रामनरायन, हसवा देवी, नवनिर्वाचित सदस्य गण उपस्थित एव गाँव के सम्मानित व्यक्ति भूतपूर्व प्रधान दीनानाथ जायसवाल नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेन्द्र गौड़ पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य राजेन्द्र जायसवाल, हरी भारतीय, गीता जायसवाल, खडानंन्द, श्यामसुन्दर, भानू प्रताप सिंह, प्रमोद यादव (एडवोकेट) मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें