गणेश वैद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आज पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ सत्याग्रह किया जिसमे प्रदेश के सभी ब्लाकों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोंना संकट से निपटने में भाजपा सरकार की नाकामियों व बढ़ती महंगाई को लेकर धरना दिया जिसे सत्याग्रह का नाम दिया गया।
देवपुरा चौक पर कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना दिया। संजय अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में भाजपा की देश व प्रदेश की सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है । आज कोरोना मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल दर अस्पताल भटकना पड़ रहा है कहीं बेड 25हजार का मिल रहा हो या , आक्सीजन सिलेंडर 6हजार में बेचा जा रहा हो इसमें भी कहीं ना कहीं भाजपा के लोगो की मिलीभगत है।ऊपर से बढ़ती महंगाई ने आमजनता का जीना मुहाल कर दिया है।
उन्होंने भाजपा को अमीरों की सरकार बताते हुए कहा कि आने वाले वक़्त में कांग्रेस का एक एक सिपाही इन्हे बताएगा कि ये गरीबों के बिल्कुल साथ नहीं है। बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी इसका प्रमाण है।
प्रदेश की तीरथ सरकार पर गढ़वाल ब कुमाऊ को बांटने का भी आरोप लगाया उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम पर प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता को बांटने का काम कर रही है।अपने ही प्रदेश में आने जाने के लिए आर टी पी सी आर की रिपोर्ट की बाध्यता से पूरे प्रदेश की जनता को परेशान किया जा रहा है जिसे सरकार तुरंत बन्द करे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें