प्रदीप कुमार जायसवाल
लोकल न्यूज आँफ इंडिया
पनारी ओबरा, सोनभद्र। अपना दल एस संयुक्त टीम जिसमें श्री रविंद्र यादव प्रदेश सचिव छात्र मंच,जनाब महताब आलम प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ , श्री नागेश्वर गोंड़ अनुसूचित जाति जनजाति प्रदेश सचिव ने संयुक्त रूप से सोनभद्र के जिला अधिकारी महोदय के नाम से ओबरा तहसील में ज्ञापन दिया और मांग किया गया
अनियंत्रित ब्लास्टिंग और मानक के विपरीत खदानों को बंद कराने की जरूरत है आपको बताते चलेंकि ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी में सेक्टर 9 से सटे
किसी श्री देवेंद्र राय और श्री तारकेश्वर केसरी द्वारा अनियंत्रित ब्लास्टिंग हो रही है जिसके कारण यादव बस्ती व सेक्टर 9 और न्यू
कॉलोनी प्रभावित हो रहे हैं खदानें 500 मीटर से ज्यादा गहरी हो चुकी हैं मानक के विपरीत चलाया जा रहा है
जिससे सरकार की बदनामी हो रही है खदानों में ब्लास्टिंग नियंत्रित हो और खदानों में गाड़ियां मानक के विपरीत लगाई जा रही हैं किसी भी व्यक्ति के सर पर सेफ्टी नहीं रहता है खनन के कुछ अधिकारियों की भी मिलीभगत के कारण यह आसानी से अपना काम कर पा रहे हैं आने वाले दिनों में अगर अनियंत्रित ब्लास्टिंग से निजात नहीं मिला।
तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे गहरी खदान ए हो जाने पर जब कोई इसमें घटना घटेगी तो कौन अधिकारी जिम्मेदार होगा?तब खदान मालिकों को लोग जिम्मेदार ठहराते हैं तब अधिकारी क्या करते हैं खनन में देखरेख के लिए सर्वेयर लगाया जाता है ।उनकी क्या जिम्मेदारी है ?
इन सभी का निराकरण निकालना तत्काल आवश्यक है ना निकाले जाने पर हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे |जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
मुख्य रूप से अपना दल एस के प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जनाब महताब आलम छात्र मंच के प्रदेश सचिव श्री रविंद्र यादव अनुसूचित जाति जनजाति के प्रदेश सचिव श्री नागेश्वर गांव और युवा मंच के जिला उपाध्यक्ष श्री संतोष कनौजिया मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें