संजय पांडेय
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
घटिहटा।घटिहटा ग्राम पंचायत में आज 25 मई को पंचायत भवन घटिहटा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान तीजा देवी और 15 विभिन्न वार्डों से चुनकर आए सदस्यों ने कोविड-19 का पालन करते हुए संविधान व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली इस दौरान सफाई कर्मी के मोबाइल ऐप द्वारा शपथ कराया गया गांव के कुछ सम्मानित व्यक्तिय , राजकुमार सिंह, संजय पाडेय, छोटु गिरी, पन्ना पटेल, जमुना पटेल, ब्रह्मा देव पांडेय, व जुगुल गिरी उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें