प्रभा पांडेय
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
सोनभद्र।ग्राम पंचायत सेंदूर के पंचायत भवन धरतीडाँड़ में आज दिनांक25 मई 2021को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती झुम्मन देवी समेत वार्ड सदस्यों ने कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए सेक्टर प्रभारी श्री हीरा लाल जी के निगरानी में भारतीय संविधान एवं अपने कर्तव्य निष्ठा का सपथ ग्रहण किये।
इस मौके पर प्रधानपति श्री प्यारे मोहन,रोजगार सेवक कमलेश कुमार,राम नारायण सिंह,अवध बिहारी, कर्णवीर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। प्रधानपति प्यारे मोहन ने बताया कि अपने पंचायत में कुल15 वार्ड हैं जिसमें वार्ड नम्बर-3 में विवादित मामला है इसलिए सपथ में सामिल नहीं है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें