गणेश वैद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार। पहाड़ी इलाकों में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते जहां अलकनंदा नदी अपने रौद्र रूप में है, वहीं हरिद्वार में गंगा का जलस्तर भी खतरे के निशान 294 मीटर से लगभग 30 सेंटीमीटर ऊपर है। गंगा के जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने आपदा कंट्रोल रूम लखनऊ को सूचना दे दी है।
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि जिस तरह से पहाड़ पर लगातार बारिश हो रही है, उसके कारण हरिद्वार में गंगा का जलस्तर सुबह 4 बजे से ही लगातार बढ़ता जा रहा था।जिससे गंगा किनारे के तत्वर्तीय इलाकों में खतरा बढ़ गया।
बढ़े जलस्तर के कारण श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से मवेशी चराने गए दो युवक गंगा की तेज धारा के बीच फंस गए। शुक्रवार को पूरे दिन दोनों युवक बीच टापू पर खड़े रहे। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची रात को ही रेस्क्यू अभियान चलाया। दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें