कंपोजिट विद्यालय सेंदूर पर 45 वर्ष से ऊपर की आयु सीमा वाले 16 लोगों को कोविड महामारी से बचाव हेतु कराया गया टीकाकरण
खंड विकास अधिकारी म्योरपुर निरंकार मिश्रा ने किया लोगों को जागरुक
राकेश दूबे
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
बखरिहवाँ, सोनभद्र।म्योरपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेंदूर में खंड विकास अधिकारी म्योरपुर के श्री निरंकार मिश्रा जी के निगरानी में 2 मई 2021बुधवार को कंपोजिट विद्यालय सेंदूर पर 45 वर्ष से ऊपर की आयु सीमा वाले 16 लोगों को कोविड महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण कराया गया।
एवं ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक कर बताया कि की ससमय टीकाकरण नहीं कराया गया तो जानलेवा बीमारी किसी की जान ले सकती है।
उन्होंने लोगों को यह संदेश दिया कि खुद टीका लगवाये व दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। तथा भीड भाड़ जैसे स्थान से बचें उचित दूरी बनाए रखें, बिना मास्क बाहर नहीं निकले सामाजिक दूरियों का पालन करें।
इस अवसर पर ए.डी.ओ.पंचायत म्योरपुर,लेखपाल (सेंदूर क्षेत्र) श्री अशोक कुमार,सीएचओ म्योरपुर,आशा कार्यकर्त्री,ग्राम विकास अधिकारी श्रीरामनारायण जी , प्रधानपति श्री प्यारे मोहन जी वरिष्ठ समाजसेवी अमरजीत समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें