जानकारी के अभाव से बिगड़ा मामला
उपेन्द्र पंवार
हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को घर घर बांटी जा रही आइवरमैक्टिन (Ivermectin) दवा की ओरवडोज लेने के बाद 5 बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है। सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में अब तक 5 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे हैं। दवा की ओवरडोज लेने के बाद बच्चों में कई तरह की शिकायतें बताई जा रही है।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए घर-घर आइवरमैक्टिन (Ivermectin) बांटी गई। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने दवा सेवन की सही जानकारी के अभाव में बच्चों को की बिगड़ी तबीयत ओवरडोज खिला दी। जिसके बाद बच्चों में कई तरह की शिकायतें आने लगी।
पिछले 15 दिनों में सुशीला तिवारी अस्पताल में आइवरमैक्टिन (Ivermectin) की ओवरडोज लेने वाले 5 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे। इसमे अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण का एक 4 वर्षीय बच्चा भी शामिल है। इन बच्चों में दौरा पड़ना, बेहोशी और उल्टी होने की शिकायतें बताई जा रही हैं।
एसीएमओ डा. रश्मित पंत ने बताया कि दवा बांटने के साथ ही दवा के सेवन के बारे में बताया गया है। 15 साल से ऊपर के लोगों को सुबह-शाम एक-एक गोली का सेवन करना है। जबकि 10 से 14 साल तक के बच्चों को केवल एक गोली लेनी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें