कन्हैयालाल यादव
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक रखी गयी थी बैठक की अध्यक्षता युवजनसभा के जिलाध्यक्ष बबलू धांगर ने किया संचालन युवजनसभा के जिलामहासचिव रमेश यादव ने किया। बैठक में सर्व प्रथम संगठन का समीक्षा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर चर्चा किया गया तत्पश्चात बैठक को सम्बोधित करते हुए बबलू धांगर ने कहा कि आज देश व प्रदेश में छात्र,नौजवान, किसान,विरोधी सरकार बैठी है जो हमेशा छात्रों नौजवानों का शोषण करती चली आ रही है आज बिद्यालय बन्द है बच्चों का भविष्य अन्धकार में जा रहा है नौजवानों को कोई रोजगार नही है नौजवान लाचार घूम रहा है किसानों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है किसानों का गेहूं न लेकर बिचौलियों के हाथ बेचने को मजबूर किया जा रहा है अब बदला लेने का समय आ गया है समाजवादी साथियों आप सभी से आग्रह है कि आप लोग लगकर अपना अध्यक्ष बनाने का काम करें।
बैठक को सम्बोधित करते हुए रमेश यादव ने कहा कि हमें पहली परीक्षा जिला पंचायत अध्यक्ष अपना बनाकर देना होगा जब हम आज अध्यक्ष अपना देंगें तो आने वाले २०२२ में चारो विधान सभा समाजवादी पार्टी के खाते में डालेंगे तो नौजवानों कमर कस लो और अपने अपने क्षेत्रों में काम करो ताकि आने वाला समय आपका हो आज तमाम दलों से निराश नेता नौजवान कार्यकर्त्ता समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले रहा है आज भी भारतीय जनता पार्टी डाला के मण्डल उपाध्यक्ष रहे उमाशंकर यादव जी ने दो दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफ़ा देकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता लिए उक्त बैठक में मुख्य रूप से जिलाउपाध्यक्ष कृष्णा शर्मा, जिला सचिव सुरेश पटेल, जितेन्द्र बियार, इलियास, संजय जायसवाल, राजकुमार यादव, काजिम खां, राजेश कुशवाहा,सुरेन्द्रर यादव जुनैद प्रमोद यादव,सन्तकुमार यादव, नसरुद्दीन इदरीसी, रामप्रवेश प्रजापति, लल्लू भारती, अमरनाथ यादव आदि लोग उपस्तिथित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें