मयंक शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
साहिबाबाद।वार्ड 40 के अंतर्गत ग्राम साहिबाबाद के सरस्वती कॉलोनी की गली न० 03 कि सड़क और नाली की हालत काफी जर्जर थी। जिसके बाद पार्षद हिमांशु चौधरी ने निगम द्वारा इस सड़क के पुननिर्माण कार्य शुरू कराया। पार्षद द्वारा इस गली में आरसीसी नाली और इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य होगा। इस कार्य से स्थानीय निवासी काफी खुश है, इस कार्य का शिलान्यास सुदेशना सांगवान उर्फ खोनी बुआ के द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। पार्षद हिमांशु चौधरी ने कहा कि इस सड़क का निर्माण बहुत पहले हो जाना चाहिए था, परंतु जो कि वहां पर गंगाजल की सप्लाई लाइन डालनी थी, इस कारण कार्य में थोड़ा विलम्भ हुआ। अब जब गंगाजल पानी की लाइन डल गयी है, तो यह कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य से इस कॉलोनी में रहने वाले हजारों लोगों को लाभ मिलेगा और जल्द ही हमारा वार्ड एक समृद्ध वार्ड बन जाएगा। वही इस मौके लोकेंद्र चौधरी, रवि चौधरी, अमित चौधरी, सचिन राघव, विशाल झा, सुमित कुमार, अनिल चौधरी, सुनील पर्चा, विजय सिंह गौतम, मुकेश सिंह और साथ में बसंत, रणवीर सिंह , श्रीकांत अग्निहोत्री, वेद आनंद पाठक , रामानंद, दीपेश , प्रिंस , विपिन नैन आदि मौजूद रहे आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें