शिवम गोयल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार। आज ज्वालापुर के मंडी के कुँए क्षेत्र में हेल्थकेयर मेडिकल सेंटर का उदघाटन हरिद्वार के युवा समाजसेवी अंकित राठौर के द्वारा कराया गया।
अंकित राठौर ने हेल्थकेयर सेंटर डॉक्टर सलमान को माला पहना कर बधाई दी और ओर कहा कि आप के द्वारा इस छेत्र में एक सराहनीय कार्य किया गया है जिसके लिए आप बधाई पात्र है।
समाजसेवी अंकित राठौर ने मीडिया को बताया कि ये मेडिकल सेंटर गरीबो ओर मजबूर लोगो को काफी सस्ते रेट में उपचार उपलब्ध करायेगा। जिसके चलते छेत्र में बीमारियों पर रोक लग सकती है।
डॉक्टर नासिर ने बताया कि हमारे द्वारा मेडिकल में मरीज भर्ती की सुविधा,पेट संबधी रोग,ऑक्सीजन की व्यवस्था, फिजियोथेरेपी, फेफड़े सम्बंधित रोग,पथरी,लिवर, डायबटीज सम्बंधित उपचार किय्या जायेगा।
आज के उदघाटन में डॉक्टर सलमान सलमानी ,डॉक्टर नासीर मंसूरी, डॉक्टर नेहा शर्मा, डॉक्टर सुहेल ,फार्मासिस्ट डॉक्टर अदील ,यूसुफ साबरी, राजा अली, अनीस साबरी, अकरम मंसूरी, सहजाद अल्वी, रासीद सलमानी ,उमर खान, शिवम गोयल, अनीस अल्वी, छोटा अल्वी, बबलू जी महोम्मद कैफ नईम कुरेशी शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें