गणेश वैद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
देहरादून/नैनीताल।कुंभ में कोरोना की नकली जांच के मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी है। आरोपी एजेंसी की ओर से मामले को चुनौती देते हुए कहा गया है कि वह इस मामले में निर्दोष है।बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में सुनवाई हो सकती है।
याचिकाकर्ता एजेंसी मैक्स कारपोरेट सर्विसेज के अधिवक्ता डा0 कार्तिकेय हरि गुप्ता की ओर से बताया गया कि याचिका के माध्यम से एफआईआर की वैधता को चुनौती दी गयी है,साथ ही कहा गया है कि उनका मुवक्किल निर्दोष है।
याचिका में यह भी कहा गया है कि वह सेवा प्रदाता है और उसने जिन राष्ट्रीय स्तर की प्रयोगशालाओं नलवा लेबोरेटरीज प्राइवेट लि0 व लाल चंदानी लैब्स लि0 के माध्यम से सेवा उपलब्ध करायी है वह आइसीएमआर से मान्यता प्राप्त हैं और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जानकारी व पर्यवेक्षण में परीक्षण को अंजाम दिया गया, इसलिये वह निर्दोष है। याचिका के माध्यम से पुलिस कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की गयी है और कहा गया है कि वह जांच में सहयोग के लिये तैयार है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें