पंडित विनय शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार। उ0निरी0 दिनेश रावत का0 राजेश रावत को साथ लेकर मालवीय घाट, हर-की-पैड़ी घाट पर गश्त कर रहे थे तो घंटाघर के पास एक 04 वर्षीय नन्हा मासूम उन्हें रोते हुए दिखाई दिया। अपने माता पिता से बिछड़ने के कारण लगातार रोये जा रहे बच्चे को दिनेश रावत अपनी गोद में उठाकर बड़ी मुश्किल से सांत्वना देकर चुप कराते हुए चौकी पर ले आए एवं लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र, आर.टी सेट, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से बच्चे के अभिभावकों की तलाश की गई। जिसपर ईमानदार प्रयास व ईश्वरेच्छा से उक्त बालक के माता-पिता चौकी हर-की-पैड़ी पहुंचे।
काफी देर तक बदहवास से अपने बच्चे को खोज रहे माता-पिता द्वारा अपना बच्चा "गौरव" मिलने पर पिता "सन्नी" निवासी सरसावा, हरियाणा व माँ द्वारा इस उपकार के लिए आजीवन ॠणी रहने की बात कहते हुए हर-कि-पैड़ी पुलिस का आभार प्रकट किया चूंकि सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्चे को ढूंढा जा रहा था इसलिए बच्चे के सकुशल मिलने पर अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी हरिद्वार पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई पर खुशी व्यक्त की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें