एक्स सुबे मेजर सतबीर शर्मा
लोक्ल न्यूज़ ऑफ इंडिया
तावडू।बीजेपी कार्यालय तावडू में रामकिशोर यादव, मंडल अध्यक्ष बीजेपी किसान मोर्चा तावडू नें मोर्चे के पदाधिकारियों की घोषणा की। तोवडू मण्डल में आज जिन पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है वह नियुक्तया ओमप्रकाश धनखड़ (हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष), सुखविंदर सिंह (अध्यक्ष बीजेपी किसान मोर्चा, हरियाणा), गार्गी कक्कड़, (ज़िला अध्यक्ष, बीजेपी गुरुग्राम ); वीरेंद्र (यादव चेयरमैन व अध्यक्ष ) मुकेश जैलदार (महामंत्री, किसान मोर्चा बीजेपी गुरुग्राम ) के आदेशों से हुई है। नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों के नाम इस प्रकार है। रामकिशन यादव, मण्डल अध्यक्ष, अशोक जगत सिंह, हेमंत,प्रवीण व दलीप को मण्डल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वही सुदेश व अजित को महामंत्री नियुक्त किया गया है। वही सचिन,उधम सिंह,नरेश, राजेन्द्र दीपक व अजित को मण्डल का सचिव व लाल सिंह को कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। ओम प्रकाश ठाकरान, (उपाध्यक्ष किसान मोर्चा व प्रभारी सोहना ) शुभ समाचार लेकर मण्डल कार्यालय पहुचे व नवनिर्वाचित पदादिकारिओ को बधाई दी। मीडिया प्रभारी सतीश सुभाष यादव कार्यकारणी सदस्य, किसान मोर्चा गुरुग्राम भी तोवडू कार्यलय में उपस्थित थे.।
इस अवसर पर श्री मुकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष बीजेपी व रामकिशोर यादव मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया व समाज व संघठन में निष्ठा व मजबूती से कार्य करने के लिए प्रेरित किया.
इस अवसर पर चतर सिंह, कुलदीप, महामंत्री, धर्मेंद्र भारद्वाज, उपाध्यक्ष व सभी सदस्य तावडू मंडल बीजेपी उपस्थित थे.।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें