विजय शुक्ल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
दिल्ली. वैसे तो आज योग दिवस के दिन जानी मानी हस्तियों का योग करना एक लाजमी हैं पर आजकल जिस तरह फ़िल्मी सितारों के राज बाहर आ रहे हैं उससे पता चलता हैं कि उनकी खूबसूरती और तंदरुस्ती का राज योग भी हैं जो उनकी दिनचर्या का हिस्सा हैं।
आज इस कोरोना महामारी में योग ने ना सिर्फ हमें दुनिया की तमाम तनाव भरी बातो से बचाया बल्कि हमारे आत्मविश्वास को हमेशा संजोये रखा।

मेरे लिए योग मेरे बाबा डॉक्टर गोपाल किशन राव पाटिल की दी हुई ऐसी देन हैं जो मेरे लिए अनमोल हैं। मेरी मां और बाबा ने मुझे देश दुनिया की तमाम झंझटो से हमेशा एक कवच के रूप में बचाते हुए अपनी संस्कृति और समाज को सहेजने का ज्ञान दिया हैं। यह संस्कार , संस्कृति और योग ही मेरा रक्षा कवच हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें