लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
गुडग़ांव।दी नैनीताल बैंक लिमिटेड ब्रांच सेक्टर 15 पार्ट 2 ने अपना 100वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर बैंक प्रबंधन ने शहर के जाने-माने उद्योगपतियों और बैंक के अन्य सभी ग्राहकों के साथ मिलकर अपनी खुशी को साझा किया।
बैंक प्रबंधन की ओर से वादा किया गया कि प्रबंधन का एक ही उद्देश्य रहेगा कि वह अपने सभी ग्राहकों को संतुष्ट रखें और उनकी
हर समस्याओं पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्य करें जिससे कि बैंक की प्रतिष्ठा बीते 100 वर्ष की भांति आगे भी इसी तरह बनी रहे।
इस मौके पर विंग कमांडर सी पी एन सिंह, नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल, श्यामा पॉवर लिमिटेड के जगबंधुकर,
शिव जिंदल, आशुतोष कुमार सिंह, संदीप मलिक, गिरीश यादव, भरत कुमार गोयल, उद्योगपति हर्ष गुप्ता, जवाहर सिंह सिसौदिया, पूर्व प्रबंधक पवन कक्कड़, विजेंदर त्यागी समेत अन्य का ब्रांच मैनेजर रवि चौधरी ने स्वागत किया।
सभी बैंक के पुराने ग्राहकों ने संयुक्त रुप से बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों और कार्यशैली की खूब सराहना की और
प्रबंधन को विश्वास दिलाया कि कोरोना माहामारी के बावजूद सभी इस बैंक से अपना ताल-मेल अच्छा रखते हुए इस बैंक का सहयोग लेंगें
और बैंक का बिजनेस पूर्व वर्षों से भी अधिक कराने में अपनी भूमिका अदा करेंगे।
इस मौके पर बैंक की के अधिकारियों मैं मनीष जोशी, अनीता रावत, आकांक्षा सेंगर, आकाश शुक्ला, अजय मीना, नारायणी देवी, रोहित कुमार, सपना यादव, रमाकांत यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें