मंसूर आलम
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
बीजपुर ।डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड में शत प्रतिशत उत्तीर्णता के साथ सभी 60%से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। विज्ञान वर्ग का छात्र मनीष कुमार--97•2 %, नवनीत गुप्ता--95•8% , वर्तिका सिंह-95•6% अंक एवं वाणिज्य वर्ग में आयुष गर्ग --97%, प्रार्थना तिवारी--96•6%, आकृति यादव --93•8%अंक प्राप्त किया है। चौदह बच्चों ने 90%से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने इस कोविड काल में शिक्षकों के द्वारा किये गये प्रयास की सराहना करते हुए एनटीपीसी प्रबंधन एवं अभिभावकों के सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।प्राचार्य श्री राजकुमार ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व की भांति इस सत्र में पास होने वाले छात्र छात्राएं भी भविष्य में राष्ट्र सेवा में विशेष योगदान देंगे और इस पूरे ऊर्जांचल का नाम रौशन करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें