शिवम गोयल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार।आज सूचना मिली ग्राम जमालपुर कलां में गायत्री मन्दिर के मैदान में रहने वाली एक गऊ माता की मृत्यु हो गई है तभी मोखे पर सभी गऊ सेवक वहां पहुचे ओर गऊ माता को स्थान देने के लिए प्रयाश करते रहे पर कोई ऐसा स्थान नही मिला लेकिन गाव के पास में पड़ी जमीन पर देखा 4 गऊ वंश की और मृत्यु हुई पड़ी है।
तभी रिशु वालिया व पवन भगवा के विचारों से पूरी टीम को सही रास्ता दिखाते हुए ग्राम प्रधान शुशील राजराणा व जिला पंचायत सदस्य प्रमिल चौधरी जी को इसकी जानकारी दी और जल्द से जल्द उस स्थान पर गऊ वंश व अन्य जीव जंतुओं के लिए स्थान बनवाने की बात की और वहां की व्यवस्था की देख रेख करने के लिए भी गाव के युवाओं को बताया गया।इसके साथ साथ नगर निगम का बहुत बहुत धन्यवाद करते हुए जेसीबी चालक का ग्राम जमालपुर कलां गाव में स्वागत किया गया। पवन भगवा का कहना है हरिद्वार जिले में कोई वंश लाचार रॉड पर मृत्यु के बाद ना सड़े कीड़े ना पड़े इससे लोगो मे बीमारी फेल सकती है इसको रोकने में भी गऊ गंगा जागृति संस्थान के सभी गऊ सेवक हर दिन 5 से 7 गऊ वंश का इलाज करते रहते है और साथ मे पवन भगवा ने बताया उनके पास हर दिन 5 से 6 गऊ वंश की अलग अलग स्थानों के सूचनाएं आती रहती है शहर में चल रही ऐसी गति विधियों को रोकने के लिए 24 घण्टे गऊ वंश की सेवा करेंगे और सरकार से अपील करते है जल्द से जल्द हरिद्वार की पावन धरती पर हॉस्पिटल का निर्माण भी जल्द से जल्द करे इस बीच गोरी शंकर प्रशांत शर्मा अनुज हिमांशु वंशी गौतम लोकेश विनीत विपुल व अन्य गऊ सेवक मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें