पंडित विनय शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
उत्तराखंड।हरिद्वार उपनगरी ज्वालापुर के मोहल्ला चाकलान में बीती रात से गई बिजली से जनता परेशान हो रही है उन्होंने अपने अपने खर्चे पर जनरेटर बाजार से किराए पर मंगवाए हैं उस जनरेटर के कनेक्शन घरों में दे दिए गए हैं उससे वह अपना गुजारा कर रहे हैं गर्मी के कारण जनता परेशान हैं बच्चे बुजुर्ग काफी परेशान हैं जिससे कि जनता में आक्रोश है जनता का कहना है कि अगर बिजली विभाग को हड़ताल ही करनी है तो काली पट्टी बांधकर करें करना है तो अधिकारियों के मंत्रियों की घरों की ऑफिसों की बिजली के कनेक्शन काटे जनता को क्यों परेशान किया जा रहा है इस गर्मी में उमस बड़े दिनों में जनता का क्या हाल है उनका कहना है अगर ऐसे ही हड़ताल पर जाने से कुछ होता है तो यह बिजली विभाग प्राइवेट कंपनियों हवाले पर दे देना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें