शिवम गोयल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी रानीपुर विधानसभा के वरिष्ठ नेता राकेश लोहट द्धारा रानीपुर के ज्वालापुर बड़ी सड़क मस्जिद के पास वार्ड 45,46 में मुफ्त बिजली गारंटी योजना के तहत आज सैकड़ो लोगो का रजिस्ट्रेशन करवा कर गारंटी कार्ड दिए गए,
इसी में राकेश लोहट ने कहा कि 17 जुलाई को शुरू हुए इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर घर तक मुफ्त बिजली गांरटी कार्ड को पहुचायेंगे ओर इस योजना से सहमति जताने वाले ग्रामीणों से फार्म भरवाकर गारंटी कार्ड बाटे,
लोगो मे केजरीवाल जी के 300 यूनिट बिजली केम्पेन के बारे में समझाया ओर लोगो ने उनकी बात को सुनकर हल्की बारिश में प्यार और उत्साह देखने को मिला ओर लोगो ने पार्टी से जुड़ने के लिए अपनी सहमति दी,ओर आगामी विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने की सहमति जताई,आज कर्यक्रम में उपस्थित राकेश लोहट,असलम,जखन,शाहिद हसन,रिझवान, संजीता,प्रशांत , फुरकान,नूर मोहम्मद, गुलनाज,फरमान,संजय,विक्की ,अमन,संदीप आदि रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें