आस मोहम्मद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार। जिला हरिद्वार के समर अंसारी राष्ट्रीय सचिव अरशद अली अंसारी युवा प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्षता करते हुए अंसारी बिरादरी को एक प्लेटफार्म पर आने की अवहान करते हुए व्यक्तियों को जागरूक किया राष्ट्रीय अंसारी संगठन आज से नहीं बल्कि 6 वर्ष पूर्व से गठित है चल रहा है संगठन के सभी पदाधिकारियों को अपनी अपनी वार्ता रखते हुए जागरूक किया।
संगठन का लक्ष्य अंसारी बिरादरी को एकजुट होकर तथा गरीब असहाय लोगों की मदद करना मुद्दा हैं राष्ट्रीय अंसारी संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे राष्ट्रीय सचिव, समर अंसारी ,अरशद अली अंसारी , युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश सचिव कलीम अंसारी , मीडिया प्रभारी उत्तराखंड युवा मरदीन अंसारी जिला संगठन मंत्री आसिफ अंसारी जिला महामंत्री मोहम्मद जुल्फान अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष दिल शेर अंसारी सदस्यगण शौकीन अंसारी असद साहिल अंसारी इरशाद अंसारी अरशद अंसारी रिजवान अंसारी ओसामा, अंसारी गुल मोहम्मद अंसारी ताहिर अंसारी फारूक अंसारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें