छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिला के रघुनाथनगर थाना छेत्र अंतर्गत ग्राम केसारी में 55 वर्षीय रामाश्रय जायसवाल पिता ददई प्रसाद की कुँए में गिरने से हुई मौत
अरविंद जायसवाल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
बलरामपुर ।मिली जानकारी के अनुसार 25.08.2021 को रात में घर से बाहर निकले लगभग रात 3:00 बजे उनकी पत्नी का नींद खुला तो देखि घर में नहीं थे तभी बाहर निकल कर इधर उधर देखी पर दिखे नही फिर घर में आकर कुछ देर इंतजार की फिर लगभग 3:30 बजे अपने बेटे और बहु को जगाई और बताई फिर सभी लोग घर के आस पास खोजने लगे तभी घर से लगभग 50-60 मीटर दूर रोड किनारे कुँए में उनको पाया गया, जो उतनी देर तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी और पानी की ऊपरी सतह पर मृत शरीर दिखा. तभी घर वालों की हल्ला सुनकर सभी आस पास वाले ग्रामीण इकठ्ठा हुए. वही तत्काल रघुनाथनगर थाना को सुचना दिया गया तभी 26.08.2021 को सुबह पुलिस आई और ग्रामीणों के समक्छ पंचनामा बना कर लास को बाहर निकाल अपने कब्जे में ली और पोस्टमार्टम के लिए वाड्रफनगर हॉस्पिटल ले गई ,
वहीं पास के ही हॉस्पिटल रघुनाथनगर में सभी बेवस्था होने के बाद भी 35 किलोमीटर दूर पोस्टमार्टम के लिए जाना पड़ा, जब रघुनाथनगर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए बोला गया तब डॉक्टर ने जबाब दिए की यहाँ पोस्टमार्टम नहीं होगा मै सिंगल हुँ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें