चमन शर्मा,
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया,
आनी,
27 सितम्बर देव आस्था का प्रतीक सांस्कृतिक सिराज उत्सव लवी।मेला एक आयोजन इस साल धूमधाम से।मनाया जाएगा। सिराज उत्सव।कमेटी के अध्यक्ष युपेंद्र कांत मिश्रा ने प्रेस व्यान में कहा की बीते साल सिराज उत्सव का आयोजन नही हो सका था। इस साल देव मेला मनाने का निर्णय लिया गया है। देवता शमशरी, पनेउ नाग देवता,कुलक्षेत्र।महादेव ओलबा के सानिध्य में देव परम्परा अनुसार मनाया जाएगा। देवता।कारदारों,एवं।कमेटी सदस्यों, की बैठक 29 सितम्बर बुधवार को प्रातः 11 बजे विश्राम गृह आनी में होगी। मिश्रा ने कहा कि कमेटी के सभी सदस्यों कार्यकारणी सहित नए सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। सिराज उत्सव मेले की रूपरेखा तैयार की जायेगी। सिराज उत्सव लवी मेला की प्रबन्धन समितियों, सयोजको,आयोजकों, के सहयोग से मेले को नया रूप दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें