शिवम गोयल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार की गंग नहर पुलिस ने नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है बताते चलें कि खाना गंग नहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 8जुलाई को पीड़ित परिजनों द्वारा कोतवाली गंगनहर पर अपनी नाबालिग बेटी (उम्र-17वर्ष) की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। जिसमें परिजनों द्वारा दी गई तहरीर केआधार पर कोतवाली गंगनहर पर तत्काल *मु0अ0सं0 -454/2021, धारा-363/366 भादवि बनाम अज्ञात दर्ज किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण एवं अपर्हता/अभियुक्त की शीघ्र बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी रुड़की व प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह कोतवाली गंगनहर ने अपरहता की सकुशल बरामदगी के लिये अलग-अलग टीमें गठित की गयी। उक्त घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर व सीमान्त जनपद/प्रान्तों में लगातार सक्रिय रहकर सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटना के त्वरित/शीघ्र अनावरण के क्रम में दिनांक .25सितंबर को पुलिस टीम को लखनऊ उ0प्र0 रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी की सहायता से थाना ठाकुरगंज लखनऊ क्षेत्र के गुलशन नगर के पास से अभियुक्त/पीड़िता/अपर्हता को सकुशल बरामद किया गया। 27सितम्बर को अभियुक्त सलमान उर्फ टापू पुत्र मोहब्बत निवासी रामपुर थाना गंगनहर को गिरफ्तार कर प्रकरण में अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध धारा- 363/366/37शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें