सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नहर पुलिस ने नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को लखनऊ से किया गिरफ्तार

शिवम गोयल 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 



हरिद्वार। जनपद हरिद्वार की गंग नहर पुलिस ने नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है बताते चलें कि खाना गंग नहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 8जुलाई को पीड़ित परिजनों द्वारा कोतवाली गंगनहर पर अपनी  नाबालिग बेटी (उम्र-17वर्ष) की गुमशुदा की  रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। जिसमें परिजनों  द्वारा दी गई  तहरीर केआधार  पर कोतवाली गंगनहर पर तत्काल *मु0अ0सं0 -454/2021, धारा-363/366 भादवि बनाम अज्ञात  दर्ज किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण एवं अपर्हता/अभियुक्त की शीघ्र बरामदगी हेतु एसएसपी  हरिद्वार के आदेशानुसार  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी रुड़की व प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह  कोतवाली गंगनहर ने अपरहता की सकुशल बरामदगी के लिये अलग-अलग टीमें गठित की गयी। उक्त घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर व सीमान्त जनपद/प्रान्तों में लगातार सक्रिय रहकर सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटना के त्वरित/शीघ्र अनावरण के क्रम में  दिनांक .25सितंबर को  पुलिस टीम को लखनऊ उ0प्र0 रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी की सहायता से थाना ठाकुरगंज लखनऊ क्षेत्र के गुलशन नगर के पास से अभियुक्त/पीड़िता/अपर्हता को सकुशल  बरामद किया गया।  27सितम्बर को अभियुक्त सलमान उर्फ टापू पुत्र मोहब्बत निवासी रामपुर थाना गंगनहर  को गिरफ्तार कर प्रकरण में अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध  धारा- 363/366/37शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु...

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...